फोटोमा हेर्नुहोस् अमेरिकी हिंसा : कसैको टाउको फुट्यो त कोही ढोकाबाट खसे !

लोकपथ
0
Shares

काठमाडौं । अमेरिकामा राष्ट्रपति चुनावको नतिजा बुधवार घोषणा हुने क्रम जारी थियो ।

अमेरिकी संसद की बिल्डिंग यूएस कैपिटल हिल पर जुटे ट्रम्प समर्थक। इन्होंने राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों को रद्द करने की मांग की। बाद में सुरक्षाबलों ने इन्हें खदेड़ दिया।

यो भन्दा पहिल्यै अमेरिकी संसद भवन (यूएस क्यापिटल हिल) मा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्पका हजारौँ समर्थक रातो टोपी र नीलो कपडा लगाएर त्यहाँ पुगे । उनीहरु चुनाव नतिजा रद्द गर्न माग गरिरहेका थिए ।

पुलिस फोर्स ने ट्रम्प समर्थकों को रोकने की कोशिश की। बात नहीं बनी तो लाठी चलानी पड़ी। इसमें कुछ प्रदर्शनकारियों के सिर फूट गए।

यो चुनावमा धाँदली भएको उनीहरुको आरोप छ ।

कुछ समर्थक यूएस कैपिटल बिल्डिंग के बाजू में पाइप से बने अस्थायी ढांचे पर चढ़ गए। उस ढंके कपड़े को फाड़ दिया।

यो दुबै रङ ट्रम्पको रिपब्लिकन पार्टीको झण्डाको रङ हो । हिंसा गर्नेहरुको हातमा नीलो ब्यानर थियो ।

कैपिटल हिल बिल्डिंग के बाहर जुटे ट्रम्प समर्थक। इन्होंने रिपब्लिकन पार्टी के झंडे के कलर की ड्रेस पहनी थी।

जसमा लेखिएको थियो ‘KEEP AMERICA GREAT’ अर्थात् अमेरिकालाई महान बनाऔँ ।

ट्रम्प समर्थक 2020 के राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों से खफा हैं। इसमें ट्रम्प की हार हुई है।

यह अमेरिका के संसद भवन, यानी कांग्रेस की बिल्डिंग है। इस बिल्डिंग को यूएस कैपिटल हिल कहा जाता है। हजारों प्रदर्शनकारी इस पर चढ़ गए।सिक्युरिटी फोर्स ने पहले प्रदर्शनकारियों को खदेड़ा। नहीं माने तो लाठी चार्ज करना पड़ा।

प्रदर्शनकारी नहीं माने तो सुरक्षाकर्मियों को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े।

सुरक्षाकर्मियों ने प्रदर्शनकारियों को पहले बैरिकेड लगाकर रोका, लेकिन प्रदर्शनकारियों ने बैरिकेड तोड़ दिए।

मैरीलैंड के रिप्रेजेंटेटिव डेविड ट्रोन यूएस कैपिटल हिल बिल्डिंग में खुद को कुछ इस तरह मास्क से कवर किए नजर आए।

ट्रम्प समर्थकों के हाथों में KEEP AMERICA GREAT लिखे बैनर थे।

कुछ ट्रम्प समर्थक यूएस कैपिटल हिल बिल्डिंग के अंदर तक पहुंच गए थे।

ट्रम्प समर्थकों ने हंगामा और तोड़फोड़ शुरू की तो पुलिस ने मोर्चा संभाला। हंगामा करने वालों को हटाने के लिए संसद में पुलिसकर्मी रिवॉल्वर ताने नजर आए। इस दौरान सांसद सहमे रहे। उन्हें गैलरी के जरिए सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया।

अमेरिकी संसद की एक गैलरी में तैनात नेशनल गार्ड्स ने सांसदों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। इसके कुछ घंटे बाद संसद की कार्यवाही फिर शुरू हुई।

यो खबर पढेर तपाईलाई कस्तो महसुस भयो ?